उद्योगपति प्रशांत कारुलकर की विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से सदिच्छा भेंट

  • हिंदी विवेक प्रकाशित ‘कर्मयोद्धा’ नरेंद्र मोदी ग्रंथ किया प्रदान

मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कारुलकर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रशांत कारुलकर ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से सदिच्छा भेंट कर हिंदी विवेक प्रकाशित ‘कर्मयोद्धा’ नरेंद्र मोदी ग्रंथ प्रदान किया.

अवसर था सावरकर स्मारक में तैलचित्र के अनावरण कार्यक्रम का, जिसमें विशेष तौर पर राहुल नार्वेकर और प्रशांत कारुलकर आमंत्रित थे. वीर सावरकर ने ८ जुलाई को अंग्रेजों को चकमा देकर ऐतिहासिक समुद्री छलांग लगाई थी और समुद्र तैर कर फ़्रांस की सीमा में पहुंचे थे. इस ऐतिहासिक घटना को ११२ वर्ष पूर्ण हुए. इसके उपलक्ष्य में कल शुक्रवार दि. ८ जुलाई को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में वीर सावरकर के तैलचित्र का अनावरण महाराष्ट्र विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर जी के द्वारा किया गया.

Leave a Reply