उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं गुरुजनों का सम्मान समारोह संपन्न

पुणे के वानवडी स्थित दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था व वैद्यकीय संशोधन केंद्र द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं गुरुजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में एस।आर। हेड मेजर रत्नदीप, द्रुव डाटा सोल्यूशन प्रा.लि. के दानिया रे, कार्यक्रम अध्यक्ष अभिनेता अजय पुरकर एवं प्रमुख वक्ता सा. प्रा. आनंद लेले साहित गणमान्य जन उपस्थित थे, जिनके हाथों दसवीं और बारहवी कक्षा के कुल 300 उत्तीर्ण विद्यार्थियों सहित शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान इन्होने अपने-अपने सारगर्भित विचार प्रकट किए और दिव्यांग कल्याणकारी संस्था की दिल खोलकर प्रशंसा व सराहना की। साथ ही संस्था के लिए हर संभव सहायता देने का वचन दिया।

संस्था के कार्याध्यक्ष एड। मुरलीधर कचरे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और उप कार्याध्यक्ष डॉ. एस. बी. जैन ने प्रमुख अतिथियों का परिचय कराया। सचिव लता ताई बनकर ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रकाश टिलेकर, सह सचिव शंकरराव जाधव, बापू जगदाले, मारुती राऊत, अनुराधा आम्बेडकर, मुख्याध्यापिका शिवानी सुतार एवं सभी शिक्षक, पदाधिकारी, कर्मचारी, पालक गण, हितचिन्तक समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

 

Leave a Reply