RSS पर बनेगी फिल्म और वेब सीरीज

अगर RSS नहीं होता तो आज कश्मीर भी भारत में नहीं होता, पाकिस्तान की वजह से लाखों और हिन्दू मारे जाते। RSS ने सिर्फ एक गलती की, और वो ये है कि लोगों को अपने काम के बारे में नहीं बताया। – महशूर लेखक, वी विजयेंद्र प्रसाद (बाहुबली तथा RRR के निर्माता एसएस राजामौली के पिता)
विजयवाड़ा में मंगलवार (16 अगस्त, 2022) को आयोजित एक कार्यक्रम में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि RSS को लेकर उनकी सोच पहले सकारात्मक नहीं थी, 3-4 वर्ष पहले तक वो RSS के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और समझते थे कि महात्मा गाँधी की हत्या में इसका हाथ है।
उन्होंने कहा, “4 साल पहले मुझे RSS पर फिल्म लिखने को कहा गया। इसीलिए मैंने नागपुर जाकर मोहन भागवत से मुलाकात भी की। मैं वहाँ 1 दिन रुका और पहली बार देखा-समझा कि RSS क्या है और कैसे काम करता है। मुझे काफी पश्चाताप हुआ कि मैं इतने महान संगठन से अब तक परिचित नहीं था।”
उन्होंने बताया कि अब वो RSS पर फिल्म और वेब सीरीज, दोनों ही बनाने जा रहे हैं।

Leave a Reply