यह सारे बिल्डिंग वेटिकन सिटी के ऑडिट कार्यालय है और मुझे यह जानकर बड़ा आश्चर्यचकित हुआ वेटिकन में करीब 4000 से ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करते हैं और यह सभी ऑफिस उन्हीं चार्टर्ड अकाउंटेंट की है । खरबो डॉलर यहां आता है और फिर तमाम ईसाई मिशनरियों को दिया जाता है उसका ऑडिट होता है कितने लोगों का धर्मांतरण हुआ उसका हिसाब रखा जाता है चावल की बोरी से लेकर दूसरे सामान खरीदे जाते हैं।
और जो देश ईसाई बहुल है उस पर यह ध्यान नहीं देते लेकिन इनकी पूरी नजर भारत पर है ।
भारत में यह कई मिशनरियों को पैसा देते हैं दूसरे तमाम सुविधाएं देते हैं लालच देते हैं।
सच में जब आप वेटिकन घूमेंगे तब आपको पता चलेगा कितना संगठित तरीके से यह गिरोह अपना काम कर रहा है और पूरी दुनिया इस गिरोह पर चुप्पी साधे हुए हैं।