प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की श्रद्धेय माता जी हीरा बेन जी का निधन हृदय को विह्वल करने वाला है। निस्वार्थ कर्म और कर्म योगी बनने के संस्कार देने बाली माँ हीरा बेन ही हो सकती है। 100 साल की यात्रा को संघर्ष शील महिला के रूप में पूरा करने वाली माता के चरणो में शत शत नमन ।बेटा भले ही राजा हो या प्रधान मंत्री मा तो उसके लिए एक संसार होती है माँ के आँचल पर सौ स्वर्ग क़ुर्बान । माँ का निधन अपूरणीय क्षति होती है। नरेंद्र मोदी जी को पी एम बनाने वाली माँ थी। माँ का आंचल उठ जाना अपूर्ण नीय क्षति है। पीएम मोदी जी की माताजी श्रद्धेय हीराबा जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए नमन करते है भगवान इस पुण्यात्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे।
हीराबा को सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शांतिः शांतिः शांतिः
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।’
मातृदेवोभव: