२६ जनवरी २०२३ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यवतमाल अर्बन बैंक मुख्यालय के इमारत में हर्षोल्लास के साथ भारत माता का पूजन किया गया. इस दौरान बैंक के अध्यक्ष अजय मुंधडा प्रमुख वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि भारत हमारी माँ है, माता का रूप हमें प्यारा है. इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है.
बैंक के संचालक प्रमोद धुर्वे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवान गोंटीमुकुलवार मंच पर उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन एवं भारत माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. संतोष भोयर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और मान्यवरों का परिचय कराया तथा साथ ही सूत्र संचालन भी किया. चैतन्य सहस्त्रबुद्धे ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया और श्रीमती श्रद्धा धर्माधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया.
मुख्यालय के सभी सहायक सर व्यवस्थापक, विभागीय अधिकारी एवं सभी कार्यालयीन कर्मचारी -पदाधिकारियों ने भारत माता का पूजन एवं आरती करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया.