लिथियम के भंडार से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी पहाड़ियों की तलहटी में लिथियम के सबसे बड़े भंडार की खोज ‘आत्मनिर्भर भारत’ की राह में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। मेघवाल रविवार को यहां लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में निवेशकों और उद्योगपतियों से बात कर रहे थे। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लिथियम भंडार से न सिर्फ भारत के औद्योगिक क्षेत्र की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को ‘विश्वगुरु’ बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

मेघवाल ने पीटीआई से कहा, “किसी भी शोरूम में जाइए, अब आपको इलेक्ट्रिक वाहन मिल जाएंगे। लेकिन, पहले एक समस्या थी। यह सिर्फ लिथियम आधारित बैटरी से चल सकता है। हमें लिथियम कहां से मिल सकता है? यह चीन और ब्राजील से आयात किया जाता है, लेकिन अब माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से लीथियम हमें उनके चरणों के नीचे से (जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में) मिल गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम का भंडार है। यह छोटी बात नहीं है।”

उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ जम्मू-कश्मीर की बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

Leave a Reply