कोंकणी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. भूषण भावे को अखिल भारतीय साहित्य परिषद ट्रस्ट, नई दिल्ली से ‘सर्व भाषा साहित्यकार सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा. सरसंघचालक प. डॉ. मोहनजी भागवत के करकमलों द्वारा 20 दिसंबर, 2023 को भुवनेश्वर, उड़ीसा में उन्हें प्रदान किया जाएगा।