अमरावती में कृत्रिम हाथ-पैर वितरण कार्यक्रम संपन्न

अमरावती के बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर प्रांगण में लगभग ३०० दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर, कैलीपर सहित अन्य अवयव वितरित किया गया. जिससे दिव्यांगों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. गेल इंडिया लि. के सीएसआर फंड से दिव्यांगों को यह सुविधा प्रदान की गई. श्री जलाराम सत्संग मंडल, गुजराती समाज, भारत विकास परिषद, विकलांग पुनर्वसन केंद्र, सक्षम संस्था के संयुक्त समन्वय से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीक्षेत्र मन्मथधाम संस्थान के डॉ. विरूपाक्ष शिवाचार्य महास्वामीजी एवं शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोष महाराज उपस्थित थे.

इसे अलावा मंच पर पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व मंत्री वि. प्रवीण पोटे, गेल इंडिया के कार्यकारी संचालक अनूप गुप्ता, गेल इंडिया के स्वतंत्र विभाग के संचालक डॉ. रविकांत कोल्हे, महाजन, विकलांग पुनर्वसन केंद्र (पुणे) के प्रमुख दत्तात्रेय चितले, ट्रस्टी राजन जोग, विनय खाटावकर, भारत विकास परिषद अमरावती शाखा के अध्यक्ष एड. अतुल भारद्वाज, सक्षम अमरावती के अध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, गुजराती समाज व जलाराम सत्संग मंडल के अध्यक्ष दिलीप पोपट, सचिव अमृत पटेल उपस्थित थे. इस कार्यक्राम के दौरान उपरोक्त सभी मान्यवरों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन माया अम्बाडकर एवं हर्षद उपाध्याय ने किया और दिलीप पोपट ने सभी का आभार माना. भावविभोर कर देनेवाले इस कार्यक्रम को देखकर हर कोई इस आयोजन की सराहना कर रहा था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply