महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के सदस्य के रूप में परेश शाह की नियुक्त की गई है। समाजसेवी पशुप्रेमी के रूप में विख्यात परेश भाई शाह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न केवल गौसेवा के प्रति मेरे समर्पण का सम्मान है, बल्कि समाज के सभी सदस्यों के निरंतर समर्थन और आशीर्वाद का परिणाम भी है।
इस अवसर पर उन्होंने महाराष्ट्र के पशुसंवर्धन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, मंगलप्रभात लोढ़ा और शेखर मुंदड़ा का विशेष धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने गौसेवा के महान कार्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
समाज के प्रति मेरी यह प्रतिबद्धता है कि इस नई जिम्मेदारी के तहत मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ गौमाता की सेवा और संरक्षण के कार्य को आगे बढ़ाऊंगा। मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद और सहयोग से हम मिलकर गौसेवा के कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे ले जा सकेंगे