आजाद हिंद सरकार की 81वीं वर्षगाठ पर जयहिंद सैनिक संस्थान द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध देशभक्त व समाजसेवी गणपत कोठारी जी को (नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते) चंद्र कुमार बोस के हाथों ‘राष्ट्र भक्त’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान मंच पर सेवा निवृत्त मेजर जनरल जी. डी. बख्शी समेत वीर सावरकर मंच और जम्मू-कश्मीर डोगरा समाज के मान्यवर उपस्थित थे.