जुहू स्थित विद्यानिधि संकुल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यानिधि संकुल की 14 शाखाओं के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रभातफेरी का भी आयोजन किया जो प्रातः 6:30 बजे शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने जुहू क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर मार्च किया और देशभक्ति की लहर फैलाई। उक्त प्रभात फेरी जुहू के लोगों द्वारा एकता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में सदैव याद रखी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत कर्नल अशोक केनी जी एवं श्रीमती अनुराधा गोरे उपस्थित थे। विद्यालय परिसर में अतिथियों का स्वागत बैंड-बाजों की धुन के साथ किया गया। अतिथियों न सर्वप्रथम भारत माता की पूजा की और इसके बाद मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘विरासत से विकास तक’ इस संकल्पना को साकार करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की तीसरी जन्म शताब्दी के अवसर पर विद्यार्थियों ने गोंधळ, गरबा ,लाठी -काठी ,मल्लखांब, भाषण देशभक्ति गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उपनगर शिक्षण मंडल की ओर से सम्मानित अतिथि वीरमाता अनुराधा गोरे को 2025 ‘वारद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के समक्ष कई चुनौतियां हैं। हमें उन्हें कम करने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने छोटी सी कहानी के माध्यम से यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों की जो विरासत है उसे हमें बचाए रखना है। मुख्य अतिथि कर्नल अशोक केनी जी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने के लिए आप सक्षम हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को स्वप्न जरूर देखना चाहिए। उन्होंने इस बात से भी अवगत कराया कि ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है। प्रत्येक विद्यार्थी को एक अच्छा मानव बनना चाहिए। उसे परोपकार की भावना से और ओत-प्रोत होना चाहिए।
विद्यानिधि संकुल की विभिन्न शाखाओं से इस शैक्षणिक वर्ष में जो कर्मचारी व शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं और 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं, उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उपनगर शिक्षण मंडल की परम्परा के अनुसार विद्यानिधि आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्रों ने कूपर अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें पूर्व छात्र, अभिभावक और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपनगर शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष श्री रमेश मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजीव मंत्री, सचिव डॉ. साधना मोड, कई आजीवन सदस्य, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का संचालन संतोष टक्के सर एवं प्रेम किशोर मिश्रा सर ने किया।