राष्ट्र सेविका समिती की चतुर्थ प्रमुख संचालिका, आदरणीय प्रमिलाताई मेढे का आज कुछ समय पहले दुःखद निधन हुआ हैं. 97 वर्ष की प्रमिलाताई ने, अपने श्वासों के अंतिम समय तक मात्र राष्ट्र कार्य की ही चिंता की. अत्यंत प्रगल्भ, अत्यंत दूरद्रष्टा एवं अत्यंत स्नेहिल प्रमिलाताई ने समिति के कार्य को नया आयाम दिया था.
आज प्रात: नौ बजकर पांच मिनट पर उन्होने अंतिम सांस ली. एक प्रखर राष्ट्रभक्त, कुशाग्र बुध्दि धारण करने वाली, तेजस्वी और चैतन्यशील आत्मा हमारे बीच से चली गई..!
श्रध्देय प्रमिलाताई जी को भावपूर्ण श्रध्दांजली !
ॐ शांति. 🙏🙏