दिव्यांग कल्याणकारी संस्था,६६ वां स्थापना दिवस समारोह

Continue Readingदिव्यांग कल्याणकारी संस्था,६६ वां स्थापना दिवस समारोह

बीते दिनों दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था व वैद्यकीय संशोधन केंद्र का ६६ वां स्थापना दिवस समारोह विशेष अतिथियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिव्यांग कल्याण महाराष्ट्र भाप्रसे आयुक्त ओमप्रकाश देशमुख और नेशनल मेडिकल कमिशन एवं नेशनल कमिशन (भारत सरकार) स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार कलेटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संस्था के उल्लेखनीय कार्यों का खूब बखान एवं गौरवगान किया और हाल ही में एमबीबीएस में प्रवेश किये हुए छात्र को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हिरेमठ जी का हाल ही में जनसेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से उनका भी सम्मान किया गया.

मुरलीधर कचरे ‘लोककल्याण भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित

Continue Readingमुरलीधर कचरे ‘लोककल्याण भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित

दिव्यांग कल्याणकारी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एड. मुरलीधर कचरे को पद्मश्री गिरीश प्रभुणे के हाथों ‘लोककल्याण भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दिव्यांगों के लिए किये गए सेवाकार्यों को देखते हुए उन्हें लोककल्याण प्रतिष्ठान के २० वें पुरस्कार समारोह के दौरान सम्मान दिया गया.

दिव्यांग शिक्षण संस्था में जिला जज की सदिच्छा भेंट

Continue Readingदिव्यांग शिक्षण संस्था में जिला जज की सदिच्छा भेंट

बीते दिनों दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था व वैद्यकीय संशोधन केंद्र में पुणे के प्रमुख जिला न्यायाधीश संजय देशमुख ने सदिच्छा भेंट कर संस्था के कार्यों की जानकारी प्राप्त की और छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि “अपने भीतर की मूल शक्ति पञ्च महाभूतों को जागृत कर जीवन में यशस्वी हो सकते है”. उन्होंने आगे संस्था के उल्लेखनीय सेवाकार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘सेवा मतलब अध्यात्म’. आपकी सेवा को मैं नमन करता हूं. आप बहुत ही महान कार्य कर रहे है.

End of content

No more pages to load