दिव्यांग कल्याणकारी संस्था,६६ वां स्थापना दिवस समारोह

बीते दिनों दिव्यांग कल्याणकारी शिक्षण संस्था व वैद्यकीय संशोधन केंद्र का ६६ वां स्थापना दिवस समारोह विशेष अतिथियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दिव्यांग कल्याण महाराष्ट्र भाप्रसे आयुक्त ओमप्रकाश देशमुख और नेशनल मेडिकल कमिशन एवं नेशनल कमिशन (भारत सरकार) स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार कलेटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संस्था के उल्लेखनीय कार्यों का खूब बखान एवं गौरवगान किया और हाल ही में एमबीबीएस में प्रवेश किये हुए छात्र को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हिरेमठ जी का हाल ही में जनसेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से उनका भी सम्मान किया गया.

इसके अलावा दिव्यांग छात्रों को अनेकप्रकार के आवश्यक साहित्य का वितरण भी किया गया. जिनमें व्हील चेयर, कैलीपर, मोड्यूलर फूट, मैग्नेटिक गादिया, सीट कवर, कमर का पट्टा आदि साहित्य का समावेश है. सक्षम संस्था सहित व्यवस्थापक मंडल सदस्यों द्वारा पूर्व छात्रों को रुग्णउपयोगी साहित्य का वितरण किया गया.

संस्था के अध्यक्ष प्रदीप रावत, संस्था के कार्याध्यक्ष एड. मुरलीधर कचरे, उपकार्याध्यक्ष डॉ. स्मिता जोग, रविन्द्र हिरवे, शंकर राव जाधव, अविनाश नाइक, प्रकाश टिलेकर, मारुती राउत, हिमाद्री कुंडू, सुषमा सारोलकर, मुख्याध्यापिका शिवानी सुतार, अर्पणा नायक सहित संस्कार वर्ग के शिक्षक, सेवक उपस्थित थे.

भारत माता के पूजन व संस्था के संस्थापक डॉ. आर.जी. काकडे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संस्था के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. स्थापनादिवस समारोह में दिव्यांग छात्रों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. रविन्द्र हिरवे ने अतिथियों का परिचय कराया. कार्याध्यक्ष एड. मुरलीधर कचरे ने प्रस्ताविक रखा. उपकार्याध्यक्ष डॉ. स्मिता जोग ने सभी का आभार जताया.

 

 

 

Leave a Reply