पालघर के पीड़ित परिवार को कारुलकर प्रतिष्ठान की मदद

पालघर जिले में सिलवासा बॉर्डर के पास घटित दो साधुओं कल्पवृक्ष गिरि महाराज और सुशीलगिरि महाराज तथा एक ड्राईवर नीलेश तेलडे की जघन्य हत्या ने सभी का खून खौला दिया है. नीलेश तेलडे का परिवार इस अप्रत्याशित घटना के कारण भविष्य को लेकर दुखी तथा चिंतित है. उनकी इस मनोदशा को संज्ञान लेकर कारुलकर प्रतिष्ठान के चेयरमैन प्रशांत कारुलकर तथा उनकी पत्नी शीतल कारुलकर उनकी मदद करने के लिए आगे आया है.

इस लॉकडाउन की अवधि में नीलेश तेलडे की माँ, पत्नी पूजा और दो बेटियों शालिनी और सानिका को उनके तत्काल खर्च के लिए 51,000 नकद देकर कारुलकर प्रतिष्ठान के द्वारा सहायता प्रदान की गई। चेयरमैन प्रशांत कारुलकर ने व्यक्तिगत रूप से पूजा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और दोनों लड़कियों की संपूर्ण शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया।

आज जब हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और लॉक डाउन के कठिन समय का सामना कर रहे हैं, तो निलेश टलेडेड की पत्नी अपने पति की अचानक मृत्यु के कारण पूरी तरह से ढह गई है। उसकी छोटी मासूम बेटियाँ अभी भी उस भयावह घटना के बारे में अनजान हैं और पता लगा रही हैं कि उनके पिता के साथ क्या गलत हुआ था। परिवार का हर सदस्य अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.

कारुलकर प्रतिष्ठान इस संकट की घडी में उनके साथ है.

Leave a Reply