- प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया और रमजान के लिए दी बधाई
- रमजान में करें ज्यादा इबादत ताकि कोरोना मुक्त हो देश
- कोरोना योद्धाओं के योगदान का इतिहास होगा गवाह
- 500 टन दवाओं का पूरे देश में हुआ वितरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से मन की बात की इस दौरान उन्होने सबसे पहले सभी को अक्षय तृतीया और रमजान की बधाई दी। मोदी ने कहा कि रमजान के दौरान इस बार कुछ ज्यादा इबादत कीजिए जिससे ईद के पहले देश से कोरोना खत्म हो जाए। मोदी ने कहा कि लॉक डाउन के समय में यह दूसरी मन की बात है लेकिन इस दौरान फोन कॉल्स और ईमेल्स की संख्या पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा थी। इस बार कुछ लोगों ने ऐसी बातों को याद दिलाया जो सरकार के दिमाग से निकल चुकी थी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई सरकार नहीं बल्कि आम जनता लड़ रही है भारत जैसे विकासशील देश के लिए यह लड़ाई बहुत महत्तवपूर्ण है और भारत इस लड़ाई को जीतेगा।
Greetings on #AkshayaTritiya. #MannKiBaat pic.twitter.com/5i6UU3IJSY
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना ने पूरे देश को एक कर दिया है देश का हर नागरिक कोरोना को हराने के लिए तैयार है। देश का किसान लगातार मेहनत कर रहा है ताकि देश का एक भी नागरिक भूखा ना सोए, कोरोना की इस जंग में हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है। कुछ लोग घर का किराया माफ कर रहे है, कुछ लोग भोजन करवा रहे है, कुछ लोग अपना वेतन और पेंशन सरकारी खाते में जमा कर रहे है, कुछ मजदूर वर्ग जिस स्कूल में रह रहा था उसे ही पेंट करने लगा यानी हर व्यक्ति अपनी कार्यक्षमता के अनुसार योगदान दे रहा है मानों हर नागरिक के अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने की लालसा सी हो गयी है। मैं देश की जनता के इस योगदान के लिए सर झुकाकर उनको नमन करता हूं।
Here is #MannKiBaat April 2020. https://t.co/tkteUgjck9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2020
केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों तक दवाइयों को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास जारी है और इसे कोरोना वॉरियर्स के द्वारा पूरा किया जा रहा है अब तक करीब 500 टन दवा देश के अलग अलग राज्यों तक पहुंचाई जा चुकी है जिसके लिए देश की सेना का साहस और धर्य सराहनीय योग्य है। इसके साथ ही गरीबों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है, उन्हे तीन महीन के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया और जरुरतमंदों को राशन दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों के सहयोगी की भी सराहना की और कहा कि राज्य सरकारें इस महामारी में बहुत की अच्छी भूमिका निभा रही है कोरोना की जंग के बाद उनके सहयोग को हमेशा के लिए याद किया जायेगा। पीएम ने स्थानीय प्रशासन की भी तारीफ की और कहा कि प्रशासन भी अपने स्तर पर काफी अच्छा काम कर रहा है। कोरोना की महामारी में पुलिस, डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी सहित उन तमाम लोगों का अतुल्यनीय सहयोगा है जो लगातार इस लड़ाई से जुड़े हुए है ऐसे लोगों को इतिहास में याद किया जायेगा और इनकी मेहनत को सराहा जायेगा। इन योद्धाओं ने अपनी परवाह किये बिना ही लोगों की सेवा की है और उनके खुद के व्यवहार में भी अब परिवर्तन आ रहा है। पुलिस वालों को जब किसी दूसरे को खाना खिलाते हुए देखते है तो वह बहुत ही प्रेरणादायक दृश्य होता है।
मोदी ने आयुर्वेद पर बात करते हुए दुख प्रकट किया और कहा कि हम कभी कभी अपनी शक्तियों को पहचानने से इंकार कर देते है जबकि वही चीज किसी दूसरे के माध्यम से स्वीकार करते है आयुर्वेद भी इसका एक उदाहरण है। भारत आयुर्वेद के लिए सैकड़ों साल से विख्यात है लेकिन आज की युवा पीढ़ी इसे मामने के लिए तैयार नही है लेकिन जब विश्व के बाकी देश इसका अनुसरण करने लगे तब जाकर भारत की युवा पीढ़ी भी धीरे धीरे इसके महतत्व को समझने लगी है।
लॉक डाउन के दौरान हाल ही में बीते त्यौहारों को लेकर मोदी ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हाल ही में अलग अलग धर्मों के त्यौहार खत्म हुए जिसे लोगों ने बड़ी ही सादगी से घर के अंदर मनाया जिससे लॉक डाउन का नियम नहीं टूटा और लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित रहे। पीएम ने ऐसी ही आगे भी लोगों से त्यौहार के दौरान संयम बनाए रखने की अपील की है। रमजान को लेकर पीएम ने सभी से अपील की है कि इस बार इबादत थोड़ा ज्याादा करना होगा ताकि देस ईंद के पहले कोरोना से मुक्त हो जाए।
While celebrating Ramzan the previous time, no one would have thought that there would be so many difficulties during Ramzan this time.
This time, let us pray that the world may be freed from the Coronavirus by the time of Id. pic.twitter.com/N0mMdxcCMy
— PMO India (@PMOIndia) April 26, 2020