- दिल्ली की जनता से केजरीवाल को भेजे 5 लाख सुझाव
- प्रेस कांफ्रेस कर केजरीवाल ने पढ़े जनता के सुझाव
- दिल्ली में नियमों के साथ लॉक डाउन को खत्म करने की मांग
- मास्क और दूरी बनाने पर सभी ने जतायी सहमति
- होटेल और सलून को बंद रखने की उठी मांग
दिल्लीवासियों, दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए- इस पर अपने सुझाव देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। 5 लाख से ज़्यादा सुझाव मिले हैं। आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे। https://t.co/hiT4Emefod
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 14, 2020
दिल्ली की जनता अभी तक स्कूल और कॉलेज को लेकर सहमति नहीं बना पाई है इसलिए इस पर कुछ लोगों का मानना है कि कुछ दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद रखा जाए जबकि कुछ लोग यह चाहते हैं कि कुछ कड़े नियमों के साथ स्कूल और कॉलेज को भी खोल दिया जाए वरना आने वाले समय में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ता ही जायेगा। वहीं लोगों ने होटल और रेस्टोरेंट को लेकर भी अपना सुझाव दिया है लेकिन इस दौरान सभी तरह के होटल को बंद रखने का सुझाव आया है जबकि छोटे बड़े रेस्टोरेंट को खोलने की सलाह दी गई है क्योंकि जो लोग अकेले रहते हैं या किसी भी वजह से वह बाहर निकलते हैं तो उन्हें खाने की तकलीफ होती है। वहीं हर तरह के सलून को बंद रखने का सुझाव दिया गया है क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का पूरा पूरा खतरा बना रहेगा।