- पिछले 24 घंटे में 6566 लोग हुए संक्रमित और 194 की मौत
- पिछले 24 घंटे में 3266 लोग संक्रमण की जंग जीत गये
- देश में संक्रमित लोगों की संख्या 01 लाख 58 हजार के पार
- महाराष्ट्र में कुल 57 हजार संक्रमित, 1900 की मौत
#CoronaVirusUpdates: #COVID19 India Tracker
(As on 28 May, 2020, 08:00 AM)▶️ Confirmed cases: 158,333
▶️ Active cases: 86,110
▶️ Cured/Discharged/Migrated: 67,692
▶️ Deaths: 4,531#IndiaFightsCorona#StayHome #StaySafe @ICMRDELHIVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/QHtNYDvYpp
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 28, 2020
भारत में कोरोना का कहर अब तेजी से फैल रहा है हर दिन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आकड़े जारी कर बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 6566 नये संक्रमित लोग पाये गये और इसके साथ ही पूरे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 01 लाख 58 हजार से अधिक हो गयी। वहीं पिछले 24 घंटे में 3266 लोग संक्रमण की जंग जीत गये है जबकि 194 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अकड़ों को देखा जाये तो संक्रमण बढ़ने और इलाज के बाद ठीक होने वालों का आकड़ा आधा है जिससे यह साफ है कि आने वाले समय में संक्रमण को लेकर परेशानी बढ़ सकती है।
24 घंटे में बिगड़े हालात
पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 194 लोगों की मौत हो गयी यह अब तक का एक दिन का मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है जबकि अभी तक पूरे देश में 4 हजार 531 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण से ठीक होने वालों का आकड़ा भी तेजी से बढ रहा है अब तक इलाज के बाद कुल 67 हजार 692 लोगों को घर भेजा जा चुका है जबकि अभी तक 86 हजार 110 लोग संक्रमण से जूझ रहे है।
लॉक डाउन के चौथे चरण में बढ़ा संक्रमण
देश में चौथे चरण के लॉक डाउन के बाद से संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है लगातार सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किये जा रहा है लेकिन फिर भी इसका पालन सही से नहीं होता दिख रहा है। सरकार ने चौथे चरण के तहत ज्यादा छूट देते हुए लोगों से सावधानी के साथ घर से निकलने की अपील की थी। सरकार की तरफ से ट्रेन और हवाई सेवाओं को भी शुरु कर दिया गया है। घरेलू सेवाएं 25 मई से शुरु हो चुकी है और इसके लिए कुछ राज्यों को छोड़ सभी सरकार का सहयोग करत रहे है।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है वह शुरु से ही पहले नंबर पर बना हुआ है और फिलहाल राज्य में 57 हजार से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में है जबकि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 37 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके है। पूरे राज्य में अब तक 1900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है मुबंई से पिछले 24 घंटे में 1044 केस सामने आये है यह पिछले कुछ दिनों में सबसे कम केस बताये जा रहा है जबकि हर दिन इससे ज्यादा की संख्या रहती है।