- छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- अजीत जोगी का रायपुर के नारायणा अस्पताल में ली अंतिम सांस
- प्रशासनिक अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर किया तय
- शनिवार को उनके पैत्रिक गांव में होगा अंतिम संस्कार
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद श्री अजीत जोगी जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनायें शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें। ओम शांति! pic.twitter.com/CzGLxfedwJ
— Vice-President of India (@VPIndia) May 29, 2020
Deeply saddened at the passing away of Shri Ajit Jogi, the first CM of Chhattisgarh. Having worked with him closely in the party as well as in Rajya Sabha for long, I always admired his sharp intellect & quick wit. My condolences to his family & friends. #CitizenMukherjee
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) May 29, 2020