हाथ में दर्द हो तो दवा कीजैं, हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजैं- राजनाथ सिंह

  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच शायराना वार जारी
  • राहुल ने अमित शाह के बयान पर किया ट्वीट
  • राजनाथ सिंह ने राहुल के लिए छोड़ा ग़ालिब का शेर
  • राजनाथ ने राहुल को भारत-चीन विवाद ना पड़ने की दी नसीहत
राहुल गांधी और बीजेपी के बीच छिड़ा शायराना युद्ध अब बढ़ता ही जा रहा है। राहुल गांधी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक शेर छोड़ राहुल गांधी को जवाब दिया है। कोरोना की महामारी के दौरान विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हुई है और देश में बढ़ते संक्रमण को लेकर सवाल उठा रही है। राहुल गाधी ने इससे पहले लॉक डाउन को लेकर भी सरकार के सवाल किया था और आरोप लगाया था कि सरकार ने लॉक डाउन लगाने में देरी की। वहीं राहुल गांधी के आरोपों को लेकर राजनाथ सिंह ने एक ट्ववीट कर जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने एक शायराना ट्वीट करते हुए कहा लिखा है,
मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर थोड़ा अलग अंदाज में है। 
हाथ में दर्द हो तो दवा कीजैं, 
हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजैं। 

राजनाथ के इस ट्वीट के बाद से कांग्रेस में खलबली मच गयी और कांग्रेस के अलग अलग लोगों ने राजनाथ के खिलाफ ट्वीट करना शुरु कर दिया। हालांकि रक्षा मंत्री का यह ट्वीट राहुल के उस ट्वीट का जवाब था जिसमें राहुल गांधी ने अमित शाह पर ट्वीट कर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा था कि भारत-चीन सीमा हालात नियंत्रण में है और भारत अपनी सीमा की रक्षा करने में सक्षम है जिसके बाद राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सरकार पर सवाल उठाया और ट्वीट किया,
सब को मालूम है सीमा की हकीक़त लेकिन, 
दिल के खुश रखने को शाह यद ये ख़्वाब अच्छा है। 

राहुल गांधी पिछले काफी समय से सरकार पर हमला बोल रहे है। हालांकि शुरुआती दौर में राहुल गांधी ने कहा था कि इस महामारी के दौरान विपक्ष सरकार के साथ में है और हर मदद के लिए तैयार है लेकिन कुछ दिन बाद कांग्रेस की तरफ से फिर से आलोचनाओं को दौर शुरु हो गया। वहीं राजनाथ सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया और लिखा,
आदरणीय राजनाथ जी, 
सवाल पूछो तो सवाल पूछते है, हुक़ूमत वाले अब ज़ुबान पूछते है। 
कुछ बाजुए ताकत तो आजमाइए जनाब, हम हिंदूस्तान है लाल आंख का अंजाम पूछते है। 

कांग्रेस का वार यहीं नहीं रुका करीब 15 साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस ने भी ट्वीट कर राजनाथ सिंह पर हमला बोला। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया।
मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर थोड़ा अलग अंदाज में है। 
सवालों की आंच हो तो हवा कीजैं
सवाल ही जब आंच हो तो “कड़ी निंदा” कीजैं 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कभी किसी दूसरे के मान सम्मान पर चोट नहीं पहूंचाता और ना ही खुद के मान सम्मान के साथ समझौता करता है। भारत समय पर सभी को जवाब देना जानता है।

Leave a Reply