- राजधानी में तेल की कीमत 80 के पार, पेट्रोल से महँगा हुआ डीजल
- शनिवार को पेट्रोल 25 पैसे तो डीजल 21 पैसे हुआ महँगा
- 21वें दिन भी बढा तेल का दाम
- विपक्षी दल तेल कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ कर रहे विरोध
पेट्रोल 25 पैसे तो डीजल 21 पैसे फिर हुआ महँगा
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरावट के बाद भी देश में तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को देश में लगातार 21वें दिन भी तेल के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80 रुपये के उपर पहुँच चुके है और दोनों की कीमतें लगभग समान हो चुकी है। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई जबकि डीजल में भी 21 पैसे की तेजी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये हो गयी जबकि एक लीटर डीजल की कीमत भी 80.40 रुपये पर पहुंच गयी। शुक्रवार को भी तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई थी और पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 17 पैसे तेजी के साथ उपलब्ध करवाया गया था।

तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है सरकार का विरोध भी लगातार हो रहा है क्योंकि लॉक डाउन की वजह से परेशान आम जनता पर यह एक और मार पड़ रही है इसके साथ ही यातायात और माल ढुलाई भी इससे महंगी हो रही है जिसका असर भी आम जनता पर भी पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल लगातार पिछले 21 दिन से महँगा हो रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है जबकि इससे पहले करीब 82 दिनों तक तेल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ था उसकी एक वजह यह भी थी कि लॉक डाउन की वजह से कोई भी बाहर नहीं निकल रहा था।

देश में जारी तेल बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने विरोध मार्च निकाला और अलग अलग शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध भी किया। मध्य प्रदेश में काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने साइकिल से यात्रा कर सरकार का विरोध किया और कहा कि तेल के दाम पर रोक लगानी चाहिए। बिहार में लालू यादव के दोनों पुत्रों ने भी बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए ट्रैक्टर को खींच कर इसका विरोध किया। राहुल गांधी ने भी कीमतों को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये और सरकार से सवाल किया कि आखिर तेल की किमतों को लगातार क्योंकि बढ़ाया जा रहा है जबकि वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें अपने निचले स्तर पर है।
जानिए आप के शहर में तेल की कीमत
शहर पेट्रोल डीजलदिल्ली 80.38 80.40मुंबई 87.14 78.71चेन्नई 83.59 77.61कोलकाता 82.05 75.52लखनऊ 80.94 72.37