- भारत-चीन के बीच जारी है सीमा विवाद
- भारत ने चीन के 59 ऐप को किया बैन
- भारत सरकार कहा ऐप थे सुरक्षा के लिए खतरा
- भारत ने चीन के कई प्रोजेक्ट भी किए बंद
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर अब दोनों ही देश एक दूसरे को परास्त करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बार हालात भारत के पक्ष में दिख रहा हैं। भारत हर मुद्दे पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सीमा पर कड़ा प्रहार करने के बाद अब भारत ने चीन पर डिजिटल तौर पर भी कड़ा हमला बोला है। भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया जिनका भारत में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता था। भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि यह ऐप भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
For safety, security, defence, sovereignty & integrity of India and to protect data & privacy of people of India the Government has banned 59 mobile apps.
Jai Hind! 🇮🇳— Ravi Shankar Prasad (Modi ka Parivar) (@rsprasad) June 29, 2020
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई कि जिन 59 ऐप को बंद किया गया है उनके खिलाफ पहले से शिकायतें मिल रही थी और आरोप लगाया जा रहा था कि इस ऐप के माध्यम से चीनी कंपनियां लोगों के डाटा चोरी कर रही हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह सारे ऐप लोगों के डाटा को चुराकर उन्हें भारत से बाहर सरवर पर भेजा जाता है। पिछले कुछ दिनों में चाइना ने अपने प्रोडक्ट और ऐप को भारत में तेजी से फैलाया है और भारत के लोगों ने इसे बहुत जल्दी ही स्वीकार भी कर लिया था। चाइनीस ऐप टिकटॉक इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में था। इस ऐप के माध्यम से लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे।
#Update | Government of India Bans 59 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order. Read the press release by @PIB_India for more details – https://t.co/LcIuXOnlfK
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) June 29, 2020
आईटी मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम ऐसे किसी भी ऐप को भारत में नहीं चलने देंगे जिससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होगा। मंत्रालय ने आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन सभी चाइनीस ऐप पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले से जहां एक तरफ दुश्मन चीन को बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में लोगों में एक नई आस जगी है कि अब ऐसे ज़रूरतमंद ऐप के लिए भारत खुद से इसका निर्माण करेगा और लोगों को किसी दूसरे पर आश्रित नहीं रहना होगा।
भारत सरकार की तरफ से सीमा विवाद के बाद लगातार चीन से जुड़े प्रोजेक्ट को भी रोका जा रहा है जिसकी वजह से अब तक चीन को कई हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। भारत के अलग-अलग राज्यों में भारत और चीन के बीच हुए कई करार भी रद्द कर दिया गया हैं साथ ही एक बार और भारत की तरफ से डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक चीन पर किया गया है जो चीन की डिजिटल दुनिया में एक बड़ी तबाही मचा कर रख देगा।
राष्ट्रहित में निर्णय