- पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक की मौत
- विधायक गांव के पास रस्सी पर लटकते हुए मिले
- बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया हत्या का आरोप
- विधायक हत्या की सीबीआई जांच की मांग तेज
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की मौत के बाद एक बार फिर से सियासत गरमा चुकी है। देवेंद्र नाथ रॉय की मौत को लेकर बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रही है जबकि तृणमूल की तरफ से कहा गया है कि विधायक ने आत्महत्या की है और इसका नोट भी विधायक की जेब से मिला है इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए वहीं बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि विधायक की हत्या की गयी है और उसे आत्महत्या का रुप दिया गया है मृतक विधायक के परिवार वालो ने भी इसे हत्या बताया है।
The suspected heinous killing of Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad in West Bengal, is extremely shocking and deplorable. This speaks of the Gunda Raj & failure of law and order in the Mamta govt. People will not forgive such a govt in the future. We strongly condemn this.
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) July 13, 2020
Body of Shri Debendra Nath Ray, BJP MLA from Hemtabad, a reserved seat, in Uttar Dinajpur, was found hanging like this in Bindal, near his village home. People are of the clear opinion that he was first killed & then hung.
His crime? He joined the BJP in 2019.
Om Shanti. pic.twitter.com/Zqbh1BZZIq
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) July 13, 2020