सोमवार रात से ही मुंबई और आस पास के इलाकों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है और सभी से बाहर ना निकलने की अपील की गयी है क्योंकि बारिश के और भयानक होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में मानसून के सक्रिय होने के बाद से यह बारिश शुरु हुई है और लगातार बढ़ती ही जा रही है। मौसम विभाग ने इस बारिश को लेकर पहले ही आगाह किया था कि मुंबई और आसपास के इलाको में भारी बारिश होने की उम्मीद है और अभी दो दिन यह बारिश जारी रहेगी इसलिए लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है करीब 6 अगस्त से बारिश के कम होने की उम्मीद होगी।
In the past 3 hours, Thane and its nearby locations recorded over 70mm of rain. Track #MumbaiRains and traffic in real-time, download #MumbaiRain app: https://t.co/AxUgRG4Z49 @MumbaiRainApp pic.twitter.com/979KD0AjWD
— Skymet (@SkymetWeather) August 4, 2020

मुंबई में जारी बारिश अब कहर बनती जा रही है BMC के मुताबिक पिछले 10 घंटे में 230 मिली मीटर बारिश हुई है जिससे किंग सर्कल, हिंद माता, सायन, कुर्ला और खार सबवे के पास करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश के साथ साथ हाईटाइड की भी चेतावनी जारी की गयी है जो दोपहर करीब 12.47 तक आ सकती है। बारिश के इस हालात को देखते हुए बीएमसी की तरफ से भी लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है।
As per the @Indiametdept forecast, extremely heavy rainfall is expected in the city & suburbs today with high tide at 12.47 PM. Mumbaikars are requested not to venture out unless extremely necessary & stay away from the shore & waterlogged areas#MyBMCUpdates #mumbairain
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 4, 2020