- रुस को कोरोना वैक्सीन बनाने में मिली सफलता
- राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी बधाई
- पुतिन की बेटी को भी दिया दवा का डोज़
- डब्लूएचओ की मंजूरी के बाद दुनिया को मिलेगी दवा
पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है लेकिन इसी बीच रुस ने एक अच्छी खबर दी है कि वह कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में कामयाब हो गया है। रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद इसकी खबर की पुष्टि की और कहा कि रुस ने यह वैक्सीन तैयार कर ली है और उसका सफल ट्रायल भी खत्म हो चुका है जिसके बाद अब इस वैक्सीन को रजिस्टर्ड करवाना होगा और फिर रुस में इस दवा को बनाने का काम शुरु हो जायेगा। पुतिन के मुताबिक इस दवा को रुस सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी मंजूरी मिल गयी है और इसका एक डोज पुतिन की बेटी को भी दिया गया है क्योंकि वह कोरोना से पीड़ित थी। पुतिन की बेटी अब ठीक है हालांकि जिस समय उसे यह दवा दी गयी थी कुछ समय से लिए उसका तापमान ज्यादा हुआ था लेकिन वह सब कुछ ठीक है।

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप की वजह से पूरी दुनिया परेशान है इसलिए हर कोई इस वायरस की दवा बनाने में लगा हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से अब तक 7 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2 करोड़ से अधिक लोग इस वायरस की वजह से संक्रमित हो चुके है। रुस में कुल संक्रमित लोगों की संख्या करीब 9 लाख है जबकि 15 हजार लोग इस वायरस की वजह से अपनी जांन गवां चुके है।