NDA की ताकत से हरिवंश सिंह बनें राज्य सभा के उपसभापति, 18 सांसद हुए पॉजिटिव

राज्य सभा में दिखी की NDA की ताकत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और सोमवार को सदन के दोनों सदनों में कड़ी सुरक्षा के बीच सांसदों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सबसे पहले राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके साथ ही एक बार फिर से राज्यसभा में एनडीए ने अपनी ताकत दिखायी और एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया गया जबकि यूपीए के उम्मीदवार मनोज झा को हार का मुंह देखना पड़ा। जनता दल यूनाइटेड के नेता हरिवंश सिंह ने विपक्षी उम्मीदवार और आरजेडी सांसद मनोज झा को परास्त कर दिया। हरिवंश सिंह पेशे से पत्रकार रह चुके है जबकि मनोज झा दिल्ली में प्रोफेसर का पद संभाल चुके है फिलहाल मनोज झा आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद है। 
 
18 सांसद कोरोना संक्रमित
मानसून सत्र के पहले ही दिन 18 सांसद कोरोना संक्रमित पाये गये। दरअसल 14 सितंबर से सत्र की शुरुआत होनी थी लेकिन इससे पहले ही यह निर्देश जारी किया गया था कि कोई भी बिना कोरोना टेस्ट के संसद में दाखिल नहीं होगा जिसके बाद सभी का टेस्ट कराया गया जिसमें से कुल 18 सांसद कोरोना संक्रमित पाये गये है। कुल संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा संख्या बीजेपी सांसदों की है जबकि बाकी सांसद कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों के है। दोनो सदनों में बहुत से सांसदों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है जबकि कुछ सांसदों की उम्र 80 वर्ष से भी ज्यादा है जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह का रिश्क लेना नहीं चाहती है और सभी को टेस्ट के बाद ही सदन के कार्यों में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। सदन का मानसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा। कोविड से बचाव को ध्यान में रखते हुए सदन की हर सीट पर पॉली कार्बन ग्लास लगाया गया है और दोनों लोगों के बीच में एक सीट की रिक्त रखी गयी है। 
 
 
कोरोना संक्रमित सांसद
01. मीनाक्षी लेखी 
02. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 
03. अनंत कुमार हेगडे 
04. सुखबीर सिंह 
05. डॉ सुकान्ता मजूमदार 
06. जी माधुरी 
07. प्रताप राव जाधव 
08. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 
09. हनुमान बेनीवाल 
10. विद्युत वरण महतो 
11. प्रदान बरुआ 
12. एन रेडेप्पा  
13. सेलवम जी
14. प्रताप राव पाटील 
15. रमाशंकर कठेरिया 
16. सत्यपाल सिंह  
16. जामयांग शेरिंग 
17. रोडमल नागर 

Leave a Reply