

हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम को सहायता के लिए लगा दिया गया है इसके साथ ही सेना को भी बुलाया गया है। पहाड़ी इलाके में मदद कार्य में जरूर थोड़ी परेशानी होती है। बताया जा रहा है कि हाईवे नंबर 5 चील जंगल के पास अचानक से चट्टाने गिरने लगी जिससे रास्ते पर चल रहे वाहन इसकी चपेट में आ गए। पत्थरों के गिरने से हिमाचल परिवहन की एक बस और कुछ अन्य वाहन इसमें दब गये।
इस घटना की खबर तुरंत दिल्ली सरकार तक पहुंची। पीएम मोदी और अमित शाह ने घटना पर दुख प्रकट किया और राज्य के मुखिया जयराम ठाकुर से बात उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।