उत्तर प्रदेश में बाबा का बुल्डोजर एक बार फिर से चला और विरोधी खेमे को ढेर कर दिया, बीजेपी के पक्ष में आ रहे रुझान इस बात का दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने वाली है और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की तर्ज पर आगे बढ़ाया जाएगा। चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो करीब 50 फीसदी जनता ने बीजेपी को अपनी सरकार के तौर पर चुना है जबकि बाकी के 50 प्रतिशत वोटर सभी पार्टियों में बंटे हुए हैं।
चुनाव परिणाम से यह साफ होता है कि बाबा के पिछले 5 साल के कार्यकाल को सभी ने पसंद किया है और जनता यह चाहती है कि आगे भी योगी आदित्यनाथ ही राज्य के मुखिया बने रहे। योगी आदित्यनाथ अपनी गोरखपुर सीट से आगे चल रहे हैं जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी भी जीत निश्चित है। इससे पहले गोरखपुर लोकसभा सीट से आदित्यनाथ कई बार सांसद रह चुके है।
योगी सरकार ने पिछले 5 सालों में काम करने का जो ग्राफ तैयार किया अगर उसी के आधार पर अगले कार्यकाल में काम किया तो यह निश्चित है कि उत्तर प्रदेश का विकास बहुत ही तेज गति से होगा और इसे एक मिसाल के तौर पर भी देखा जाएगा। योगी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले किए थे जिससे उनका नाम ना सिर्फ राज्य बल्कि देश और विश्व में भी विख्यात हुआ हालांकि उनके फैसलों से कुछ दल और समाज के लोग नाखुश थे जिसके बाद यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बाबा योगी आदित्यनाथ को हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यह कयास सही साबित नहीं हुआ।
भारतीय जनता पार्टी को अभी तक बहुमत मिल चुका है जबकि अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन को मिलाकर वह एक बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रही है। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार कुछ सीटें कम हुई है जिसका कारण किसान आंदोलन को माना जा रहा है। किसान आंदोलन की वजह से सरकार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिले में कम सीट हासिल हुई है लेकिन बीजेपी सरकार के कामकाज को देखते हुए तमाम वोटर नये जुड़े हैं जो अभी तक बीजेपी से दूरी बना रहे थे। योगी सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई गयी थी जिसका फायदा सीधे जनता को मिला था इसके साथ ही इस बार भी अपने घोषणा पत्र में योगी सरकार ने कई वादे किये हैं जिसको अब उन्हें पूरा करना होगा। योगी सरकार के वादे निम्नवत हैं।
योगी सरकार के वादे-
- किसानों को मुफ्त बिजली
- पेंशन में इजाफा
- गरीब बेटी की शादी
- मुफ्त सिलेंडर
- मुफ्त यात्रा
- मुफ्त स्कूटी
- मुफ्त कोचिंग
- रोजगार
- स्मार्ट फोन और टैबलेट