वनवासी कल्याण आश्रम का पुरस्कार समारोह संपन्न

वनवासी कल्याण आश्रम महाराष्ट्र के नेरुळ , नवी मुंबई मे श्रध्येय जगदेवराम उरांव स्मृती पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम दिनांक 9 ऑक्टोबर 2022 को संपन्न हुआ। इस साल का पुरस्कार श्री केशव जी गुरनुले , गडचिरोली एवं श्री मनेजर राम जी , जशपूर छत्तीसगड एनको करिब 500 कार्यकर्ता के उपस्थिती मे प्रदान किया गया ।

श्री केशव जी गुरनुले का जनजाती क्षेत्र मे वनाधिकार विषय मे उल्लेखनीय कार्य और श्री मनेजर राम जी का जनजाती क्षेत्र मे आस्था , परंपरा , संस्कृती विषय मे उल्लेखनीय कार्य के लिये पुरस्कार प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम के लिये अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष मा. श्री सत्येंद्र सिंह जी उपस्थित ते । अपने वाक्यव्य मे श्री सत्येंद्र जी ने जगदेवराम जी का स्मरण कर जनजाती समाज का ईतिहास और परंपरा को उजागर करके नगरिय क्षेत्र मे जनजाती समाज के संबंध हमरा दायित्व सबके सामने रखा ।

श्री केशव जी ने जनजाती समाज का ग्राम सभा का महत्व और समाज मे कैसे बदलावं आता है उसका उदाहरण  दिया । श्री मनेजर राम जी ने जशपूर के सरहुल , कर्मा , तिज का महत्व बताके जनजाती समाज मे इन सब को आगे बढाये और अखिर मे  जय श्री राम नारो से पुरा उपस्थित समाज गुंज उठा।

वनवसी कल्याण आश्रस के माणगाव आश्रमशाळा का दिपनृत्य ने सबको आनंदीत किया। श्रध्येय जगदेवराम जी की जीवनी पर आधारित ” Foot print of JAGDEV RAM JI  ‘ का इंग्रजी पुस्तिका का विमोचन मान्यवर ने मंच से किया  । वनवासी कल्याण आश्रम महाराष्ट्र , नवी मुंबई के  सभी कार्यकर्ता ओंने परिश्रम लेके कार्यक्रम यशस्वी किया ।

Leave a Reply