सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्वे भाग संघचालक इंद्रनाथ बेरी जी का बीते दिनों अकस्मात स्वर्गवास हो गया। हिंदी विवेक मासिक पत्रिका से हितचिंतक के रूप में निरंतर जुड़े हुए थे। पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद मालाड पश्चिम स्थित सुन्दर नगर के गीता भावना में चौथा एवं पगड़ी कार्यक्रम किया गया. जहाँ उनके आत्मीय जनों ने उन्हें अपनी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्र, धर्म व समाज की सेवा के लिए संघकार्यों से जुड़े इन्द्रनाथ जी ने आजीवन अपने सभी दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद्, गीता ज्ञान योग केंद्र, श्रीशक्ति संघ सुन्दर नगर, एसटीएस मिशन, हिंदी विवेक पत्रिका, उमेद भाई पटेल स्कुल, सुन्दर नगर वेलफेयर, सुन्दर नगर गुरुद्वारा कमिटी, वरिष्ठ नागरिक संघ, सुन्दर नगर जैन संघ सहित अन्य अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिणक संस्थाओं व संगठनों से वह जुड़े हुए थे. हिंदी विवेक परिवार की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि.