श्रीदेवी ज्वेलर्स ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई होली

श्रीदेवी ज्वेलर्स के इंस्टाग्राम पर हुए एक लाख फॉलोअर्स 

ठाकुरपाडा सरकारी विद्यालय के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष होली का त्योहार विशेष उत्सव का अवसर बन गया क्योंकि श्रीदेवी ज्वेलर्स की टीम ने उनके बीच जाकर होली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच केक और जूस के पैकेट बांटे। खाने-पीने की बेहतरीन चीजें पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर बाल सुलभ प्रसन्नता के भाव जाग उठे। टीम के सभी सदस्यों ने पूरा दिन उनके साथ बिताया और जिन कमरों में पंखे और ट्यूबलाइट नहीं थे, वहां पर अपने सामने उनकी व्यवस्था करवाई। श्रीदेवी ज्वेलर्स के प्रमुख प्रकाश जैन ने बताया कि उनकी कम्पनी के इंस्टाग्राम फालोवर्स की संख्या एक लाख के पार हुई तो उन्होंने निश्चय किया कि वे लोग अपनी इस बड़ी और महत्वपूर्ण खुशी में आदिवासी बच्चों को साझीदार बनाएंगे। वहां उन सब  ने बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद में रुचि की जानकारी ली तथा पढ़ने और खेलकूद में प्रथम आने वाले बच्चों के हाथों से पंखे इत्यादि का उद्घाटन करवाया ताकि उन बच्चों का मनोबल बढ़े और वे ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास करें। साथ ही, जो बच्चे पुरस्कार से वंचित रह गए वे भी उस क्षेत्र विशेष में आगे बढ़ने का प्रयास करें।

प्रकाश जैन को भगवान महावीर की यह सूक्ति अत्यंत प्रिय है कि, मित्तमें सव्व भूएसु। यानी विश्व के सभी लोग हमारे मित्र हैं। उनका मानना है कि, चूंकि सम्पूर्ण विश्व के लोग हमारे मित्र हैं इसलिए हमें प्रत्येक व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए तथा रतन टाटा के वक्तव्य, जिस समाज में से हम कुछ पाते हैं उसको लौटाना हमारा सब का कर्तव्य है, को आत्मसात करते हुए समाज के हाशिए पर खड़े व्यक्ति की खुशी एवं उत्थान का सतत् प्रयास करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें बताया कि उस विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं है। भोजनालय का कमरा नहीं है। कम्प्यूटर खस्ताहाल हैं एवं बच्चों के लिए खेल के सामानों की कमी है। प्रकाश जैन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द ही वे विद्यालय की इन समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस अपनी दोहरी खुशी के अवसर पर इंस्टाग्राम के एक लाख फालोवर वाला केक काटा गया तथा इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने सभी ग्राहकों एवं शुभचिंतकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुंबई और उसके आसपास श्रीदेवी ज्वेलर्स अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। भिवंडी, ठाणे, डोम्बिवली कल्याण, पनवेल, पुणे, वसई, विरार, मुंबई सब स्थानों से लोग श्रीदेवी ज्वेलर्स से 916 हॉलमार्क के गहने खरीदने आते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा वैरायटी और सही मजदूरी के कारण इसकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है, जो इस क्षेत्र में बहुत मायने रखती है।

Leave a Reply