मेक इन इंडिया उपक्रम को सफल बनाने के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले उद्यमी त्रिकाया कॉटिंग्ज प्रा. लि. के संचालक एवं पोयसर जिमखाना के पूर्व ट्रस्टी रामचंद्र जोरापुरकर को आज ‘संचालक समाज सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. भोसला मिलिटरी कैम्प के डॉ. मुंजे इंस्टीट्यूट के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक विजय राव कदम की प्रमुख उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उन्हें बधाई देने के लिए उनके करीबी मित्रों एवं शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. भाजपा के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने उनके योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
मुकेश भंडारी, हर्षद मेहता, जयेश मोदी, करुणाकर शेट्टी, संजय शाह, निषाद कोरा, सनद वेद, मनन पारेख, नेहा साप्ते, भाग्यश्री जोशी, मोहन परब, मयूर ओवारसीर, निलेश शाह एवं व्यवस्थापन व क्रीडा समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.