मसाले और अचार बनाने वाली कंपनी वी.पी. बेडेकर एंड संस समूह के डायरेक्टर अतुल वी. बेडेकर का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि 56 वर्षीय बेडेकर लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। विदित हो कि बेडेकर समूह द़ृारा अचार, पापड़,रेडी-मिक्स जैसे प्रोडक्स बनाए जाते है। वीपी बेडेकर ने 1910 में इस कंपनी की स्थापना की थी और चौथी पीढ़ी के अतुल वी. बेडेकर ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया।