सूर्या फाउंडेशन द्वारा पिछले 30 साल से लगाए जा रहे व्यक्तित्व विकास शिविरों के क्रम में इस साल देशभर में 8 ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए गए। विदित हो कि सूर्या फाउंडेशन व्यक्तित्व विकास शिविर के पाठयक्रम में स्वास्थ्य और आयात्मिक विकास हेतु योग, व्यायाम तथा ध्यान और प्रार्थना के सत्र होते हैं। शिविरार्थी आर्मी ड्रिल से अनुशासन और दिनभर की व्यवस्थित दिनचर्या से समय पालन सीखते हैं। खेलों और अन्य समूह प्रतियोगिताओं से युवाओं में टीम भावना और लीडरशिप के गुण विकसित होते हैं।
देश भर के 14 राज्यों के 1100 बच्चों ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर में भाग लिया। सूर्या फाउंडेशन द्वारा पिछले 30 साल से लगाए जा रहे व्यक्तित्व विकास शिविरों के क्रम में इस साल देशभर में 8 ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए गए। विदित हो कि सूर्या फाउंडेशन व्यक्तित्व विकास शिविर के पाठयक्रम में स्वास्थ्य और आयात्मिक विकास हेतु योग, व्यायाम तथा ध्यान और प्रार्थना के सत्र होते हैं।
शिविरार्थी आर्मी ड्रिल से अनुशासन और दिनभर की व्यवस्थित दिनचर्या से समय पालन सीखते हैं। खेलों और अन्य समूह प्रतियोगिताओं से युवाओं में टीम भावना और लीडरशिप के गुण विकसित होते हैं।
समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा मैनेजमेंट के विभिन्न विषयों पर शिविरार्थियों के सत्र लिए जाते हैं और कैरियर काउसलिंग भी होती है।
इस वर्ष आर्य चाणक्य विद्या धाम संभाजीनगर-महाराष्ट्र, श्री गुर्जर क्षत्रिय समाज संगठन के सहयोग से अंजार-गुजरात, संविद गुरुकुलम ओंकारेश्वर- मध्यप्रदेश, सूर्या फाउण्डेशन द्वारा संचालित पी.एम. श्री सूर्या एकलव्य सैनिक स्कूल, गुजरात कन्या शिक्षा परिसर सीहोर- मध्यप्रदेश, सूर्या साधना स्थल झिंझोली (नई दिल्ली) आदि स्थानों पर ये शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के दौरान पदमश्री आचार्या सुकामा दीदी, विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल, केशव प्रभु जैसे विशिट जनों का मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त हुआ। सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन हेमंत शर्मा ने बताया कि अभी तक 2 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण इस फाउंडेशन के माध्यम से दिया जा चुका है।