भारत विकास परिषद जीबी रोड शाखा, ठाणे द्वारा 24 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय समूह गीत प्रतियोगिता (एनजीएससी) और 25 अगस्त 2024 को “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एकता, संगीत प्रतिभा, ज्ञान और राष्ट्रभक्ति का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। यह कार्यक्रम मानपाड़ा, ठाणे के अनंत बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। एनजीएससी कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मा. प्रांताध्यक्ष श्री सीमंतजी प्रधान, श्री ऋषभजी गर्ग, श्री सूरिनजी उसगांवकर, श्री नरेशजी दयानी, अनघाजी ढाकने, दिनकरजी व्यास, रविजी सिंघल और वीणाजी ओक ने दीप प्रज्वलित करके “वंदे मातरम्” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रेरणादायक भाषण दिए।
इस कार्यक्रम में कोकण स्नातक मतदाता संघ के विधायक श्री निरंजनजी डावखरे और भाजपा ठाणे जिला उपाध्यक्ष श्री रामजी ठाकुर, श्री दत्ता जी घाडगे ने उपस्थित होकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। घोड़बंदर रोड की सात स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इन स्कूलों ने भारत विकास परिषद के “राष्ट्रीय चेतना के स्वर” पुस्तक से हिंदी और संस्कृत देशभक्ति गीतों के साथ लोकगीतों का प्रस्तुतिकरण किया। कई कठिन दौरों के बाद, सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न्यायाधीशों का दिल जीत लिया और विजेता बने।
एनजीएससी प्रतियोगिता का परिणाम:
•1st Prize: सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाईस्कूल
•2nd Prize: अंबर इंटरनेशनल स्कूल
•3rd Prize: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल
लोकगीत श्रेणी का परिणाम :
•1st Prize: अंबर इंटरनेशनल स्कूल
•2nd Prize: सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाईस्कूल
अगली दो शाखा स्तर की स्कूलों को विशेष प्रथम और द्वितीय स्थान दिया गया :
•1st Prize: त्रिमूर्ति इंग्लिश स्कूल
•2nd Prize: होली फैमिली हाईस्कूल
25 अगस्त 2024 को “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस ज्ञान-आधारित प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारत के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। इस प्रतियोगिता में 13 विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अत्यंत उत्साह और उत्कृष्ट तैयारी के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मा. श्री सूरिनजी उसगांवकर, नरेशजी दयानी, अनघाजी ढाकने, दिनकरजी व्यास, रविजी सिंघल और प्रियंकाजी चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर और वंदे मातरम गाकर की गई। श्री नरेशजी दयानी ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। श्री जितेंद्रजी ढाकने ने नियमों के अनुसार तैयार किए गए प्रश्नों के माध्यम से प्रतियोगिता की शुरुआत की। जूनियर श्रेणी में होली ट्रिनिटी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर श्रेणी में सरस्वती विद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सीनियर समूह:
•1st Prize: सरस्वती विद्यालय
•2nd Prize: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल
•3rd Prize: अंबर इंटरनेशनल स्कूल
जूनियर समूह:
•1st Prize: होली ट्रिनिटी स्कूल
•2nd Prize: सरस्वती विद्यालय
•3rd Prize: रेनबो इंटरनेशनल स्कूल
इस प्रतियोगिता में भाजपा ठाणे जिला उपाध्यक्ष श्री रमेशजी आंब्रे और स्थानीय नगरसेविका स्नेहा आंब्रे की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद जीबी रोड शाखा की अध्यक्ष अनघा जितेंद्र ढाकने, सचिव दिनकर जी, कोषाध्यक्ष रवी सिंघल और एनजीएससी संयोजिका वीणाजी ओक, श्री बसक जी, बीकेजे संयोजिका प्रियंका जी चौधरी के अथक परिश्रम से संभव हो सका।
भारत विकास परिषद जीबी रोड शाखा ने विजेता छात्रों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ और पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत था। श्री जितेंद्रजी राजपुरोहित, जिनके उत्कृष्ट संचालन ने पूरे कार्यक्रम को विशेष ऊंचाई दी, ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर कार्यक्रम को और भी खास बनाया।
दोनों एनजीएससी और बीकेजे प्रतियोगिताएं भारत विकास परिषद के उद्देश्य का हिस्सा हैं, जिनका लक्ष्य राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक जागरूकता, सेवा, संस्कार, और युवा छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन देना है।