कोरोना से निपटने को तैयार भारत

चीन के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच चुकी है। वही अभी भी हजारों लोगों को निगरानी में रखा गया है। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी खुद भी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार किसी भी परेशानी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सेना को भी तैयार रखा गया है। इसलिए सभी लोग सफाई से रहें और सरकार का सहयोग करें। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्य सभा में बयान दिया।

हर्षवर्धन ने बताया कि 4 मार्च तक करीब 28500 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है।

विदेश से आने वाले लोगों को भी निगरानी में रखा जा रहा है और उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।

हर्षवर्धन ने बताया कि वह खुद भी मंत्रियों के एक समूह के साथ इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

हर्षवर्धन ने कहा कि 4 मार्च तक भारत में कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से पहले ही कोरोना वायरस से निपटने की आवश्यकता पूरी कर ली थी।

Leave a Reply