- पीएम मोदी व अमित शाह ने दी श्रद्धांजली
- इरफान खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्दे-ए-खाक
- दोनों बेटों सहित परिवार के सदस्य रहे मौजूद
- पुलिस ने सिर्फ 20 लोगों के साथ रहने की दी थी इजाज़त
- बॉलिवुड को नहीं मिला अंतिम दर्शन
“डेथ और शिट किसी को कभी भी कहीं भी आ सकती है” इरफान खान का यह मशहूर डॉयलॉग कभी उनकी रियल लाइफ से निकल कर उनकी रियल लाइफ में इस्तेमाल किया जायेगा ऐसा शायद उन्होने भी नही सोचा होगा। लेकिन आज ऐसा ही हो रहा है और इस डॉयलॉग पर अब लोग तालियां नहीं बजा रहे है बल्कि आंसू बहा रहे है क्योकि इस डॉयलॉग को बोलने वाला अब हमेशा के लिए खामोश हो गया है। बुधवार को एक्टर इरफान खान ने मुंबई में अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गये हालांकि उनकी मौत ऐसे समय में हुई कि लोग उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके। कोरोना वायरस की वजह से इरफान खान के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्तान ले जाया गया जहां सिर्फ दोनो बेटों के अलावा परिवार के सदस्य मौजूद थे।
इरफान खान की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोगों के रहने की अनुमति दी गयी थी साथ ही पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी क्योंकि इरफान खान की चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए पुलिस को डर था कि कहीं भीड़ अचानक से इकट्ठा ना हो जाये। इरफान खान पिछले काफी समय से कैंसर जैसी भयानक बिमारी से लड़ रहे थे इसके इलाज के लिए वह लंदन तक गये थे जिसके बाद उनकी आंतों में भी सूजन आ गयी थी और अंत में इरफान खान जिंदगी की यह लड़ाई हार गये।
इरफान खान के निधन की खबर ने पूरे बॉलिवुड को झकझोर दिया क्योंकि इतने जल्दी किसी ने भी इस अभिनेता को विदाई देने के लिए नहीं सोचा था, इरफान खान के निधन के साथ साथ इस बात का भी दुख है कि उनके अंतिम दर्शन भी किसी को नहीं हो सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक प्रकट करते हुए लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर को बड़ी क्षति हुई है उनके शानदार कामों की वजह से उन्हे हमेशा याद किया जायेगा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Irrfan Khan’s demise is a loss to the world of cinema and theatre. He will be remembered for his versatile performances across different mediums. My thoughts are with his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इरफान के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा कि इस महान अभिनेता के जाने से फिल्म जगत का बड़ा नुकसान हुआ है। हमें ऐसी महान आत्माओं के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
Anguished over the sad news of Irfan Khan’s demise. He was a versatile actor, who’s art had earned global fame and recognition. Irfan was an asset to our film industry. In him, the nation has lost an exceptional actor and a kind soul. My condolences to his family and followers.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 29, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि टीवी से लेकर हॉलिवुड तक अपना परचम लहराने वाले इस अभिनेता को कभी भी भूला नहीं जा सकता है। दुनिया हमेशा याद रखेगी। भगवान आत्मां को शांति प्रदान करे।
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इरफान खान के जाने पर दुख प्रकट किया और कहा कि इस खबर उन्हे पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया, इरफान ने सिनेमा जगत को बहुत कुछ दिया है जिससे दुनिया उन्हे हमेशा याद रखेगी।
T 3516 – .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
शाहरुख खान ने भी इस महान अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट किया और खुदा से दुआ मांगी कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
My friend…inspiration & the greatest actor of our times. Allah bless your soul Irrfan bhai…will miss you as much as cherish the fact that you were part of our lives.
“पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u pic.twitter.com/yOVoCete4A— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 29, 2020
क्रिकटर युवराज सिंह ने भी अभिनेता की मौत पर दुख प्रकट किया साथ ही अपने खुद के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मुझे भलिभांति पता है कि यह दर्द और लड़ाई कैसी होती है। मुझे पता है कि इरफान खान ने अंतिम समय तक यह लड़ाई लड़ी है लेकिन कुछ लोग भाग्यशाली होते है जो यह लड़ाई जीत जाते है जबकि सब लोग इतने भाग्यशाली नहीं होते।
I know the journey I know the pain and I know he fought till the end some are lucky to survive some don’t I’m sure you are in a better place now Irfan Khan my condolence to your family. May his soul rip
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 29, 2020
करीब एक सप्ताह में इरफान खान के घर में यह दूसरी मौत है इससे पहले इरफान की मां का निधन हुआ था वह भी लम्बी बिमारी से जूझ रही थी। इरफान की मां को जयपुर में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया था लेकिन लॉक डाउन की वजह से इरफान खान शामिल नहीं हो सके थे। इरफान की मौत के साथ ही उनकी मां से मिलने की तमन्ना भी उनसे साथ चली गयी। कोरोना वायरस की वजह से ना तो इरफान अपनी मां से मिल सके और ना ही इरफान से कोई आखिरी मुलाकात कर सका।
इरफान की मौत के बाद अब उनका ही एक डॉयलॉग याद आता है “यह शहर हमें जितना देता है बदले में कहीं ज्यादा हमसे ले लेता है”