शेगांव के सेवा कार्य अहर्निश जारी

  •  कोरोना समय में कम्युनिटी किचन के अंतर्गत जरूरतमंदों को भोजन वितरण
  • 670 बिस्तरों वाले कोरोनटाइन यूनिट के माध्यम से सेवा
  • पंढरपुर, त्र्यंबकेेशर, आलंदी एवं ओमकारेेशर( मध्य प्रदेश) स्थित संस्थान की शाखाओं में भी इसी प्रकार सेवा कार्य

संपूर्ण विेश में कोरोना वायरस का प्रसार होने के कारण इसके प्रतिबंध हेतु शासन द्वारा विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। इसके अलावा वर्तमान में देशभर में लॉकडाउन एवं संचार बंदी लागू की गई है। इस वायरस का प्रसार रोकने हेतु आयुष मंत्रालय एवं जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है। इन्ही प्रयत्नों के एक भाग के रूप में राज्य के सभी धार्मिक स्थान, जिसमें श्री गजानन महाराज मंदिर शामिल है, बंद किए गए हैं। बुलढाणा जिले में एवं प्रमुखता से शेगांव में भी कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान हुई है। सेवाभावी एवं सामाजिक कार्यों में श्री गजानन महाराज संस्थान शेगाव अपनी उत्कृष्ट व्यवस्था एवं धर्म जागरण के कार्य के साथ समाज हित के कार्य में भी हमेशा अग्रसर रहता है। इस परिस्थिति में संस्थान ने प्रशासन की सहायता हेतु सेवा भावना से सेवा कार्य प्रारंभ किए हैं। इसमें बुलढाणा, मलकापुर, मोताला, शेगाव सहित श्री संस्थान के पंढरपुर, त्र्यंबकेेशर, आलंदी एवं ओमकारेेशर शाखाओं के माध्यम से दूसरे प्रांतों के लोगों, बेघर, निराधार, गरीब एवं जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से रोज भोजन के 7105 पैकेट सुरक्षित अंतर रखकर वितरित किए जाते हैं। शेगाव स्थित विसावा भक्त निवास में 500 बिस्तरों वाला कोरोंटाइन सेंटर तैयार किया गया है। इसी प्रकार कोरोना वायरस का संसर्ग लोगों को ना हो इस हेतु संस्थान की ओर से जन जागृति की जा रही है। वैसे ही शेगाव के सईबाई मोटे उप जिला सामान्य अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी वर्ग हेतु विसावा संकुल में निवास की व्यवस्था सहित चाय नाश्ता भोजन इत्यादि की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य में संस्थान के माध्यम से-

1) श्री क्षेत्र पंढरपुर के अलग-अलग भागों में सुबह शाम भोजन के 500 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। वैसे ही यहां 100 बिस्तरों वाला सुसज्जित कोरोंटाइन यूनिट भी तैयार किया गया है।

2) श्री क्षेत्र त्र्यंबकेेशर के अलग-अलग भागों में 500 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। यहां भी 70 बिस्तरों वाला सुसज्जित कोरोंटाइन यूनिट तैयार किया गया है। यहां डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारियों को चाय नाश्ता भोजन इत्यादि की सुविधा दी जा रही हैं।

3) श्री क्षेत्र आलंदी के विभिन्न भागों में 250 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओमकारेेशर में विभिन्न क्षेत्रों में एवं जरूरतमंदों को भोजन के 500 पैकेट से सुबह-शाम वितरित किए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने हेतु जनजागृति के उपायों के अंतर्गत शाखाओं पर बोर्ड लगाए गए हैं। जिले में एवं अन्य जिलों में फंसे हुए अन्य प्रांतों के मजदूरों को उनके गांव लौटते समय भुसावल, अकोला, बडनेरा एवं शेगाव स्टेशनों पर भोजन के 1500 पैकेट्स वितरित किए गए।

दिनांक2/4/20से आज तक (14/4/20) ढाई से 3 लाख पैकेट्स भोजन का वितरण हो चुका है। संस्थान के व्यवस्थापकीय मंडल के श्री शिवशंकरभाऊ पाटील के दूरगामी दृष्टिकोण एवं सेवाभावी उपक्रमों के माध्यम से संस्था के कार्यकारी सदस्य श्री नीलकंठ दादा पाटील सतत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी पद्धति से ‘माऊली’ नाम का उच्चारण करते हुए निस्वार्थ सेवा देने
वाले सेवादाता बीमारों एवं जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply