जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है उसका भी पूरा मामला समझ लेते है। इस जमीन से जुड़े कुल 3 किरदार है कुसुम पाठक, राजू तिवारी और सुल्तान अंसारी। जमीन का मालिकाना हक कुसुम पाठक के पास था जिन्होने सन 2010-11 में इस जमीन का समझौता रवि तिवारी व सुल्तान अंसारी के साथ कर लिया था जिसकी कागजी कार्रवाई 19 सितंबर 2019 को पूरी की गयी जिसमें जमीन की कीमत 2 करोड़ रुपये तय की गयी। इस दौरान सुल्तान अंसारी और राजू तिवारी ने 50 लाख रुपये एडवांस दिए और बाकी के 1.5 करोड़ देने के लिए सन 2022 तक का समय मांगा। 2 साल पहले तक अयोध्या में जमीन की कीमत काफी कम थी। इस साल 18 मार्च को कुसुम पाठक ने 2 करोड़ में जमीन रवि तिवारी और सुल्तान अंसारी को बेच दी। रवि तिवारी और सुल्तान अंसारी ने ठीक उसी दिन 12080 वर्ग मीटर की यह जमीन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 18.5 करोड़ में बेच दी जिसके बाद से इस खरीद को घोटाले का नाम दिया जा रहा है लेकिन वर्तमान कीमत के अनुसार इस जमीन की कीमत 18.5 करोड़ से भी ज्यादा है।
राम मंदिर ट्रस्ट की इस डील को एक अलग नजरिये से पेश किया जा रहा है और उसे घोटाले का नाम दिया जा रहा है। जमीन की डील करने वाले सुल्तान अंसारी और राजू तिवारी ने खुद इस बात को माना है कि जमीन को लेकर कोई भी घोटाला नहीं हुआ है। मंदिर ट्रस्ट ने जमीन की रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर किया है जिससे पारदर्शिता बनी रहे। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने भी इस आरोप को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह सब सिर्फ जानबूझ कर एक नाटक फैलाया जा रहा है और देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। चंपत राय ने कहा कि अब तक मंदिर के लिए जितनी भी जमीन खरीदी गई है वह बाजार की तय कीमत से कम में खरीदी गयी है।
उत्तर प्रदेश का राम मंदिर कई वर्षों से आस्था से ज्यादा राजनीति केंद्र रहा है। तमाम राजनीतिक दलों ने भगवान के नाम पर अपना वोट बैंक बनाया है और ऐसा फिर से एक बार होता नजर आ रहा है जब तमाम राजनीतिक दल राम के नाम पर अपनी अपनी रोटी सेकने में लगे हुए है। इस घटना को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि राम मंदिर निर्माण में बीजेपी की भूमिका सर्वव्यापी है और आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा भी मिल सकता है ऐसे में विपक्ष की यह चाल भी हो सकती है कि मंदिर घोटाले की अफवाह फैला कर प्रदेश की जनता को बीजेपी के विरुद्ध किया जा सकता है।