‘वक्फ बोर्ड’ अवैध जमीन कब्ज़ा करनेवाली संस्था

तुम्हारे पैरो तले की जमीन खिसक गई और तुम्हें पता भी ना चला
कमाल है यार सबसे प्राचीन सनातनी भूमि और हिन्दू राष्ट्र में ये हालत हो चुकी है हिन्दुओं की….?
तुम्हारे पैरों के नीचे ज़मीन नहीं है…!
तमिलनाडु में वक्फ बोर्ड द्वारा एक संपत्ति पर कब्जा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहाँ, हिंदू बाहुल्य आबादी वाले एक पूरे गाँव को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है।तमिलनाडु वक्फ बोर्ड द्वारा तमिलनाडु में त्रिची के नजदीक स्थित तिरुचेंथुरई गाँव को वक्फ संपत्ति के रूप में बताया जा रहा है।
यह पूरा मामला तब सामने आया, जब राजगोपाल नाम के एक व्यक्ति ने अपनी 1 एकड़ 2 सेंट जमीन राजराजेश्वरी नामक व्यक्ति को बेचने का प्रयास किया। राजगोपाल जब अपनी जमीन बेचने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस पहुँचे, तो उन्हें पता चला कि जिस जमीन को बेचने के बारे में वह सोच रहे हैं वह उनकी है ही नहीं बल्कि, जमीन वक्फ हो चुकी है और अब उसका मालिक वक्फ बोर्ड है।
राजगोपाल का कहना है कि उनसे यहाँ के रजिस्ट्रार मुरली ने कहा, “जिस जमीन को आप बेचने आए हैं उस जमीन का मालिक वक्फ बोर्ड है। वक्फ बोर्ड के निर्देश के अनुसार इस जमीन को बेचा नहीं जा सकता। आपको चेन्नई में वक्फ बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना होगा।”
हिंदुओं की इस हालत पर बरबस एक शेर याद आ जाता है कि-
“तुम्हारे पैरों के नीचे ज़मीन नहीं है,
कमाल है तुम्हें इसका यकीन नहीं है…”

Leave a Reply