विश्व हिंदू परिषद के महा मंत्री मिलिंद परांदे ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग त्रंबकेश्वर मंदिर में 13 मई 2023 कुछ मुसलमानों द्वारा संदल जुलूस निकालकर मंदिर के घुसने का दुःसाहस करने का पुर जोर विरोध किया।
यही दुस्साहस पिछले वर्ष भी जुलूस निकालकर किया गया था। त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। देशभर में इसी प्रकार से अनेक मठ मंदिर पर कब्जा किया गया है व इतिहास में भी ऐसे अनेक घटना हुए हैं।
श्री मिलिंदजी ने कहा यह एक सुनियोजित षड्यंत्र ही समझा जाए कि त्रंबकेश्वर मंदिर पर भी कब्जा कर सके। ऐसे सभी धर्मांध लोगों पर कठोर कार्रवाई हो व मंदिरों की सुरक्षा अधिक बढ़ाई जाए।
जागरूक हिंदू समाज इस प्रकार के किसी भी अतिक्रमण का व मंदिर के भीतर घुसने के दुस्साहस का तीव्रता से विरोध करेगा। इस प्रकार की घटना भविष्य में ना दोहराई जाए इसके लिए प्रशासन ने भी उचित कार्रवाई करनी अपेक्षित है।