संसद मे राहुल गांधी ने केवल हिंदुओं का ही अपमान नहीं किया बल्कि संविधान के धर्मनिरपेक्ष तत्त्वों के विरुद्व जाकर संसद में ली गई शपथ तथा संविधान का उल्लंघन किया है। इस अपराध के लिए उन्हें संसद सदस्य पद से तुरंत निष्कासित करने की मांग विश्व हिन्दू परिषद (कोकण प्रान्त) के मंत्री मोहन सालेकर ने इस पत्र के माध्यम से की है।
रायबरेली के सांसद और वर्तमान विपक्ष नेता राहुल गांधी ने संसद में वक्तव्य देते समय हिंदू समाज को हिंसक कहने पर परिषद के प्रदेश मंत्री मोहन सालेकर ने कड़ी निंदा की है। गौरतलब हो कि इसके पहले भी राहुल गांधी और उनके नेताओं ने हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास किया है। राहुल गांधी ने अपने इस प्रकार के वक्तव्य से हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाओं पर कुठाराघात किया है जिससे हिंदू धर्म, संस्कृति को नीचा दिखाने की विकृत मानसिकता प्रकट होती है। संसद में बोलते समय भगवान शंकर की फोटो दिखाकर अभय शब्द का उल्लेख किया गया, लेकिन शायद वे यह भूल गए कि भगवान शंकर के पास तीसरा नेत्र भी है,और वह खुलने पर सब कुछ भष्म हो जाता है़।
हिंदुओं को लगातार अपमानित करने वाले उनके सब्र की परीक्षा न ले। देवतारूपी समाज ने अगर अपना तीसरा नेत्र खोला तो, राहुल गांधी की कांग्रेसी विचारधारा इस क्रोध की अग्नि मे जलकर राख हो जाएगी।
संसद मे राहुल गांधी ने केवल हिंदुओं का ही अपमान नहीं किया बल्कि संविधान के धर्मनिरपेक्ष तत्त्वों के विरुद्व जाकर संसद में ली गई शपथ तथा संविधान का उल्लंघन किया है। इस अपराध के लिए उन्हें संसद सदस्य पद से तुरंत निष्कासित करने की मांग विश्व हिन्दू परिषद (कोकण प्रान्त) के मंत्री मोहन सालेकर ने इस पत्र के माध्यम से की है।