छात्र – छात्राओं ने किया २५००० सूर्यनमस्कार

विश्व सूर्यनमस्कार दिन एवं ‘रथसप्तमी’ के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्यनमस्कार अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें पुणे क्षेत्र के १३ विद्यालयों के कुल १००० एवं १०० विशेष सामर्थ्यवान दिव्यांग छात्र – छात्राओं ने २५००० सूर्यनमस्कार कर एक भव्य नजारा पेश किया. इस कार्यक्रम का आयोजन अपंग कल्याणकारी शिक्षण संस्था, क्रीडा भारती, एवं ‘सक्षम’ पुणे महानगर ने संयुक्त रूप से किया. प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी एमडीएमएनजीएल के कार्यकारी संचालक श्री सुप्रियों हलदर और अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रीमती शकुंतला खटावकर उपस्थित थे. इस समय संस्था के कार्याध्यक्ष एड. मुरलीधर कचरे, संस्था की मुख्याध्यापिका श्रीमती शिवानी सुतार, सचिव श्री लता यादवराव बनकर, सह कोषाध्यक्ष श्री किशोर मेहता, मानद सह सचिव श्री बापू जगदाले, सदस्य श्री रविन्द्र हिरवे, श्री निलेश सहाने उपस्थित थे.

Leave a Reply