करनी हो असली केसर की पहचान, तो अपनाएं ये टिप्स

केसर सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि इसके औषधीय गुणों और स्वास्थ्य के लिए फायदों की वजह से भी जाना जाता है। लेकिन इसके गुणों से आपको फायदा तभी मिलता है, जब केसर असली हो।

दिवाली पर जिस तरह हम नकली खोए की पहचान हम करते हैं, उसी तरह आप केसर के भी असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं। केसर के असली होने की पहचान आप दूध के ज़रिए भी कर सकते हैं।

यदि केसर के धागे गर्म दूध में डालने के बाद तुरंत रंग छोड़ने लगे, तो समझ जाइये कि केसर नकली है। असली केसर दूध में मिलाने के करीब 10 मिनट बाद लाल हो जाता है।

यदि आपको केसर की क्वालिटी के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको केसर के धागों के स्वाद को चखना चाहिए। असली केसर का स्वाद कड़वा होता है। यदि इसका स्वाद मीठा लगे, तो समझ जाइए कि केसर नकली है। वहीं यदि केसर के धागे पानी में मिलाने के बाद सफ़ेद रंग के हो जाएं, तो भी ये ज़ाहिर होता है कि ये नकली है। ये भी जान लें कि केसर सूख होता है, इसलिए इसे हाथ में लेने पर यह टूट जाता है।

आप बेकिंग सोडे की मदद से भी केसर के असली होने की पहचान कर सकते हैं। पानी में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाने के बाद इसमें केसर डालें। यदि पानी का रंग पीला हो जाए, तो समझिए केसर असली है। यदि पानी का रंग लाल हो जाए, तो समझिए कि यह नकली है। आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए कि असली केसर में मात्र सुगंध होती है, इसका कोई टेस्ट नहीं होता।

यदि आप असली केसर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको स्वास्थ से सबंधी कई फायदे हो सकते हैं। जैसे केसर अनिद्रा जैसी समस्या में बेहद उपयोगी माना जाता है। यह इनसोम्निया और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को भी दूर करता है। यदि कोई अनिद्रा से परेशान है तो केसर उसके लिए लाभकारी हो सकता है।
वहीं केसर का सही मात्रा में यदि सेवन किया जाए, तो त्वचा में सुधार आता है। एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण वाला केसर चेहरे पर होने वाले मुहासे और त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करता है। वहीं लो ब्लड प्रेशर की समस्या में भी यह औषधि बहुत अच्छी तरह से काम करती है। ठंड के दिन में जब लोग सर्दी, खांसी और कफ से परेशान रहते हैं तो यह इन समस्या से भी निजात दिलाता है।

This Post Has One Comment

  1. Dr. D. P.Mishra

    एक बार उपर लिखा है केशर मीठा नही कडवा होता है फिर नीचे लिखा है – इसका कोई स्वाद नही होता है ???

Leave a Reply to Dr. D. P.Mishra Cancel reply