दो-दो करोड़ से ज्यादा खर्च करके सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने और फोटोग्राफी करने के मंतव्य से अपनी जान गवा बैठे 5 अरबपति, आखरी समय उनका समय कैसा पीड़ा वाला रहा होगा कोई सोच भी नही सकता।
और अब “टाइटन गेट” पनडुब्बी में सवार सभी अरबपति आज मृत घोषित कर दिए गए।
उनके पास चाहे कितना ही पैसा था पर आखिरी समय में केवल “जीवित रहने” और धरती पर वापस आने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे।
जीवन अपने आप में कितना अनमोल है, इसे महत्व दें, इसके लिए आभारी रहें, अपनी ऊर्जा एवं धन को सकारात्मक कार्यों में खर्च करें।
जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो तो उलटी सीधी हरकतों के बजाय अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठायें गरीबों एवं जरूरतमन्दों की मदद करें..
Ocean Gate कंपनी पहले ही एफिडेविट ले चुकी थी के अगर इस 8 घंटे के हैरतंगेज टूर में जान चली जाती है तो उसका कोई क्लेम नही होगा।
सोचकर ही रोंगटे खड़े होते है के यह कैसा हैरतंगेज काम था जो लगभग एक सदी पहले डूब चुके टाइटैनिक जहाज का मलबा मात्र देखने का प्रोग्राम था।
सोचकर देखो उस जगह पर हजार से ज्यादा लोगों की आत्मा भटक रही होगी और यह लोग अब उन्हीं आत्माओं के पास चले गए।
अपना पैसा और समय अच्छे कार्यों पर खर्च करे।
अत्यंत ही दुखद घटना हुई थी। साथ ही ऐसे सारअरबपतियों के हृदय में मानवता के प्रति कुछ भावना जागृत हो, ऐसी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ। ऊँ शान्ति शान्ति शान्ति