हरनन्दी महानगर, मेरठ प्रान्त : रविवार, 27 मार्च 2022; राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरनन्दी महानगर द्वारा गौर सिटी स्थित राधा कृष्ण पार्क में एक वृहद समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। कुल 15 नगरों के टीम के 300 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। संघ की शाखाओं में नित्य प्रति गाये जाने वाले देशभक्ति के गीतों पर आधारित इस कार्यक्रम में लगभग 1500 श्रोता मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मेरठ प्रान्त प्रचारक अनिल कुमार ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
इंदिरापुरम के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत गीत हम करे राष्ट्र आराधन, तन से मन से धन से को श्रोताओं ने खूब सराहा, इसके बाद ॐ नगर द्वारा ‘युग परिवर्तन के बेला में हम सब मिलकर साथ चलें’ गीत प्रस्तुत किया गया। विजयनगर द्वारा प्रस्तुत गीत ‘यह कल कल छल छल बहती क्या कहती गङ्गा धारा’ ने वातावरण हर्षित कर दिया। वहीं अंबेडकर नगर के गण में सम्मिलित छोटे छोटे स्वयंसेवकों ने ‘स्वयं अब जागकर हमको, जगाना देश है अपना’ प्रस्तुत करके श्रोताओं को आनंदित कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक अनिल कुमार ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों से समाज के अंदर देशभक्ति एवं राष्ट्रवाद के भाव को प्रबल करता है। शाखाओं पर नित्य प्रति देशभक्ति के गीत गाकर अपने आने वाली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति से परिचित कराया जाता है। संघ गीत के एक-एक शब्द हर देशवासी को हृदयांगम करने योग्य है। गीत के भावों को हृदय में धारण करके संघ के कार्यकर्ता अहर्निश देश सेवा में लगे रहते हैं। जब-जब समाज को आवश्यकता पड़ी संघ के स्वयंसेवक प्रथम कतार में खड़े दिखते हैं।
आज संघ के स्वयंसेवक सेवा क्षेत्र में पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं, तो कहीं ना कहीं उसकी प्रेरणा ऐसे गीत ही बनते हैं जो वे नित्य प्रति शाखाओं पर दुहराते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह एवँ मातृशक्ति से आग्रह किया कि वह भी संघ के इन गीतों को अपने घरों में बोलें और इसका अर्थ आत्मसात करें ताकि देश भक्ति की यह भावना प्रत्येक घर तक पहुंचे।
निर्णायक मंडल में प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख कृष्ण कुमार, दिल्ली प्रान्त गीत टोली सदस्य व चौधरी चरण विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेन्द्र पाणडेय, गाजियाबाद महानगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अचिरतोष, गाजियाबाद विभाग कार्यवाह राम वरुण थे।
कार्यक्रम का समापन संघ की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि से हुआ’ उपरांत सभी 1500 लोगों ने सामूहिक भोजन किया। कार्यक्रम में मेरठ प्रांत बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार, गाजियाबाद विभाग कार्यवाह राम वरुन, विभाग प्रचारक रोहित, महानगर सह-संघचालक जितेंद्र, महानगर कार्यवाह हरीश, आशीष, शिव कुमार एवं महानगर प्रचारक ललितशंकर मौजूद रहे। अधिकारी परिचय महानगर बौद्धिक प्रमुख उमाशंकर ने दिया एवं मंच संचालन महानगर सह बैद्धिक प्रमुख अभिषेक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में अमरदीप, प्रमित, जगदीश, सर्वेश, भरत आदि लगे रहे