कोरोना पीडितों के लिए दि कल्याण जनता बैंक की मदद

दि कल्याण जनता सहकारी बैंक महाराष्ट्र की अग्रणी सहकारी बैंकों में से एक है।कोरोना पीडितों की मदद के लिए बैंक ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5लाख रुपए तथा पीएम केयर फंड में भी 5लाख रुपए दान में दिए हैं। इसके साथ ही बैंक के द्वारा पुलिस बल के जवानों को 500 शील्ड प्रदान की गई हैं, जिसका उपयोग वे अपने हेलमेट के साथ कर सकें। यह उनको लोगों के सीधे सम्पर्क में आने से बचाएगी। इस प्रकार की शील्ड महानगर पालिका के कर्मचारियों को भी देने की योजना है। बैंक के अधिकारियों का एक ट्रस्ट भी है, जिसकी निधि से सेवा कार्य किए गए। जनकल्याण समिति को भी एक लाख रुपये दान किए गए जिससे वे जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं प्रदान कर सकें। अन्य कुछ संस्थाओं को भी अनाज और अन्य आवश्यक सामान की किट बनाकर वितरित करने के लिए हमने बीस-बीस हजार रुपए दिए। सहजीवन सेवामंडल को दिए गए दान के कारण सेवा मंडल अपने विविध उपक्रमों के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों तक अपनी सेवा पहुंचा सका। हमने अपने कर्मचारियों का कोविड बीमा किया है। इससे दुर्भाग्य से अगर उनकी मृत्यु होती है, तो इस बीमा से उनके परिवार को पैसा मिल सकता है। इसका एक साल का पूरा प्रीमियम बैंक ने ही भरा है।

Leave a Reply