संस्कृति का आदि प्रतीक दीपक
दीपावली और दीप का सम्बंध उसी प्रकार का है, जैसे शरीर और आत्मा का होता है। दीप मानव को अज्ञानता से ज्ञान की ओर जाने तथा अपने जीवन को बुद्धि-सम्पदा से सम्पन्न करने की प्रेरणा प्रदान करता है। आसुरी प्रवृत्तियों पर मानवीय विजय का प्रतीक दीपावली का त्यौहार दीपों की मालिका के बिना अपूर्ण है क्योंकि ये दोनों ही भारतीय संस्कृति की विशालता और अपरिग्रह भाव के परिचायक हैं।