आसान होगा मृतको से वार्तालाप
'योग वशिष्ठ' में तो ब्रह्माण्ड के स्तरों को मनुष्य की अंतर्चेतना की परतों से जोड़कर राजा पद्म और रानी लीलावती की अत्यंत रोचक कहानी है। इसमें वशिष्ठ ने सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म और भौतिक-अभौतिक शरीरों की लौकिक एवं पारलौकिक यात्राएं करते हुए मन की अनंत इच्छाओं के अनुसार जीवन की अनवरत यात्रा, मनुष्येतर योनियों में भ्रमण और समय तथा स्थान में निर्मित भ्रमण में चेतना के अभ्यृदय, अस्तित्व और प्राण विद्या के गूढ़ रहस्यों को प्रकट किया है।