हिंदू धर्म व हिंदुत्व में अंतर है, यह बहस चल रही है। हिंदू धर्म व हिंदुत्व में अंतर नहीं है। हिंदुत्व हिंदू धर्म का प्रयोग है। हिंदू धर्म यदि सिद्धांत हैं तो हिंदुत्व उसका प्रयोग है।
उदाहरण देखें….
अहिल्या का उद्धार करना हिंदू धर्म है और बाली का संहार करना हिंदुत्व है।
शबरी के झूठे बेर खाना हिंदू धर्म है और ताड़का का संघार करना हिंदुत्व है ।
समुद्र के सामने खड़े होकर के रास्ते के लिए विनय करना हिंदू धर्म है और क्रोध करके बाण को धनुष पर चढ़ा लेना हिंदुत्व है ।
बंसी को बजाना हिंदू धर्म है, सुदर्शन लेकर चलाना हिंदुत्व है ।
गीता का उपदेश देना हिंदू धर्म है और धर्म की रक्षा के लिए भीष्म पर क्रोधित होना हिंदुत्व है।
सामर्थ्यवान होकर भी शिशुपाल की गाली सुनना हिन्दू धर्म है और भरी सभा मे उसका सिर काट देना हिंदुत्व है।
सभा मे धनुष उठाने के लिए गुरु की आज्ञा की प्रतीक्षा करना हिंदू धर्म है, गुरु का आदेश मिलने पर धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ा देना हिंदुत्व है ।